उद्घोषणा :
Home / अधोसंरचना

अधोसंरचना

प्रशासकीय भवन

निर्धारित कार्ययोजनानुसार प्रथम चरण के रूप में रूपये 26 लाख की लागत से प्रशासकीय भवन का निर्माण अकादमी परिसर मे किया गया है । जिसका लोकार्पण दिनांक 28 मार्च 1999 को समारोहपूर्वक सम्पन्न हो चुका है । जिसके अनतर्गत अकादमी कार्यालय, ग्रन्थालय एवं शोध केन्द्र संचालित है।

ग्रन्थालय एवं प्रलेखन केन्द्र

अकादमी के ग्रन्थालय में दलित साहित्य, भारतीय समाज व्यवस्था, धर्म-दर्शन, राजनीति, अर्थशास्त्र, इतिहास आदि विषयों पर प्रमुख ग्रंथ संग्रहित हैं। ग्रन्थालय मेें देश के विभिन्न भागों से प्रकाशित दलित समस्याओं पर केन्द्रित पत्र-पत्रिकाएँ, जर्नल्स आदि संग्रहित किये गये हैं। पत्रपत्रिकाओं, जर्नल्स तथा शासकीय योजनाओं/सूचना स्रोतों से अनुसूचित जाति-जनजाति एवं समाज के कमजोर वर्ग के विकास/समस्याओं संबंधि आलेख, समाचार, अध्ययन निष्कर्ष, सर्वेक्षण रपट आदि वर्गीकृत जानकारी का प्रलेखन/दस्तावेजीकरण किया गया है ।

 

संत कबीर सभागृह (आडिटोरियम )

अकादमी की कार्ययोजनानुसार द्वितीय चरण के रूप मे संत कबीर सभागृह का निर्माण कार्य सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत माननीय श्री अर्जुनसिंह राज्यसभा सदस्य एवं केन्द्रीय मंत्री, भारत सरकार द्वारा स्वीकृत राशि रूपये 10 लाख तथा राज्यसभा सदस्य माननीय श्री नारायणसिंह केसरी द्वारा स्वीकृत राशि रूपये 5 लाख से किया जा रहा  है । भवन निर्माण कार्य पूर्णता की ओर  है।

 

अकादमी परिसर

अकादमी का परिसर बाणभटृ मार्ग, (नागझिरी-मालनवासा परिक्षेत्र) उज्जैन मध्यप्रदेश   में स्थित 1.672 हेक्टेयर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवस्थित है।