उद्घोषणा :
Home / घोषित लक्ष्य

घोषित लक्ष्य

मध्यप्रदेश दलित साहित्य अकादमी का लक्ष्य समाज के शोषित-पीड़ित दलितजनों को अपने मानवीय अधिकारों एवं समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से अवगत कर, उनमें नवीन चेतना का संचार करना और शोषण व असमानता के विरूद्ध संघर्ष के लिए सतत् प्रेरित करना है। इस निमित्त दलित साहित्य सृजन एवं शोध–अनुशीलन तथा तदुनुरूप परिवेश का सजृन करना है, साथ ही दलितों के मानवोचित सामान्य अधिकारों की उपलब्धि के लिए उन्हें सशक्त अभिव्यक्ति प्रदान कर अपनी सक्रिय वैचारिक-साहित्यिक पहल द्वारा उनकी सामाजिक-सांस्कृतिक अस्मिता की समाज में पुनसर्थापना का प्रयास करना है।